ज्योतिरादित्य सिंधिया

 सात महीने बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया 19 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) आ रहे हैं। इस दौरान वे यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। सिंधिया राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के यहां लंच में शामिल होंगे। सिंधिया के राजपूत के यहां रुकने और समर्थकों से मिलने को लंच पॉलिटिक्स से भी जोड़कर देखा जा रहा है। 


इससे पहले पिछले साल वे अगस्त में भोपाल आए थे और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के यहां डिनर में शामिल हुए थे। सिंधिया के इस दौरे के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। निगम-मंडलों में अध्यक्ष नियुक्ति की सुगबुगाहट तेजी से चल रही है। जिस तरह से मंत्रिमंडल में उनके समर्थक विधायकों को उचित स्थान मिला था, उसी तरह वे चाहते हैं कि उनके समर्थकों को भी निगम-मंडलों में पर्याप्त स्थान मिले। 


साथ ही 9 अप्रैल को खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों में से दो कांग्रेस के खाते में आना तय है। चर्चा है कि सिंधिया को पार्टी आलाकमान राज्यसभा में भेजकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकता है। सिंधिया लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक रह चुके हैं। सिंधिया 18 जनवरी की शाम भोपाल आएंगे और 19 जनवरी को गोविंद सिंह राजपूत के यहां लंच में शामिल होंगे।